जालंधर कैंट : ( राहुल अग्रवाल) : जालंधर कैंट मोहल्ला नंबर 17 में प्रभु फ्रूट वाले की दुकान पर पैसे चोरी कर चोर फरार हुआ । हरविंदर सिंह पप्पू ने अपनी साथियों सहित बस स्टैंड के पास चोर को दबोचा, पूछताछ में पता चला की कुछ दिन पहले भी उसने कपड़ों की दुकान पर तकरीबन 3500 रूपए चोरी कर फरार हुआ था और जानकारी देते हुए ।
हरविंदर सिंह पापू ने बताया कि चोर का नाम विशाल है और यह भूर मंडी का रहने वाला है। जो कि आए दिन कैंट में चोरी की वारदातों को अंजाम देता है। शातिर चोर को पकड़ जालंधर कैंट पुलिस के हवाले कर।
