Monday, January 19
Shadow

जालंधर कैंट: शिव परिवार की ओर से आज पहला रक्तदान कैंप रामा मंदिर में लगाया गया

Share Please

जालंधर कैंट (राहुल अग्रवाल) :- शिव परिवार की ओर से आज पहला रक्तदान कैंप रामा मंदिर में लगाया गया ।जिसके बीच में कुल 32 यूनिट्स रक्तदान हुआ। जिसमें जालंधर कैंट के सभी नौजवानों ने अपना रक्तदान किया ।

जिसमें हमारे मुख्य मेहमान विशेष रूप से पुनीत भारतीशुक्ला सिविल मेंबर जालंधर कैंट, उनके साथ अनूप वत्स जी जो डी .ए.वी कॉलेज की प्रिंसिपल है साथ में हमारे अजय गोयल (गोगा )जी, हरविंदर सिंह पप्पू जी जो राम मंदिर के प्रधान है और जसवंत सिंह पप्पू (गाखल) और सिटी ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूट सिटी ग्रुप शाहपुर वालों ने सहयोग किया ।जिसके साथ गंगा राम हॉस्पिटल और अर्थनोवा हॉस्पिटल वालों के सहयोग से सभी डॉक्टरों की टीम के साथ एक कैंप बहुत ही बढ़िया लगा

Call Us