जालंधर छावनी(राहुल अग्रवाल):- छावनी क्षेत्र व आस पास के गांवों के लोगों की समस्याओं पर चर्चा व उनके हल के लिए ए.सी.पी. कैंट बबनदीप सिंह की अध्यक्षता में पुलिस-पब्लिक मीटिंग का आयोजन किया गया। इस अवसर पर छावनी क्षेत्र व अन्या गांवों के गणमान्य लोगों ने समस्याओं संबंधी विस्तृत जानकारी दी व पुलिस प्रशासन से उनके हल की मांग की। हरविंदर सिंह पप्पू पूर्व उपाध्यक्ष कैंट बोर्ड ने कहा कि छावनी क्षेत्र में ट्रैफिक का बहुत बुरा हाल है। तथा सब्जी मंडी रोड, सदर बाजार में तो पैदल चलने में भी लोगों को समस्या रहती है तथा स्कूलों के बाहर कुछ नवयुवकों द्वारा लड़कियों से भी छेड़छाड़ की जाती है जिस पर अंकुश लगाना जरूरी है।
दीपनगर के निवासियों ने कहा उक्त क्षेत्र में चोरी की काफी घटनाएं हो चुकी हैं तथा चोरों द्वारा दिन-दिहाड़े ही चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया जाता है जिससे शायद यह लगता है कि उनमें पुलिस प्रशासन का खौफ नहीं है। सतविंदर सिंह मिंटू महासचिव गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा जालंधर छावनी ने मंच संचालन के साथ-साथ छावनी पुलिस-पब्लिक मीटिंग में जनसमस्याओं पर हुई चर्चा की अन्य समस्याओं पर भी चर्चा की व नियमित रूप से पुलिस पब्लिक मीटिंग करने का सुझाव दिया।
ए.सी.पी. कैंट बबनदीप सिंह ने कम समय में आयोजित पुलिस-पब्लिक मीटिंग में लोगों द्वारा दिए गए सकारात्मक सहयोग के लिए धन्यवाद किया व कहा कि छावनी व आसपास के क्षेत्र,के लोगों की समस्याओं को लोगों के सहयोग से ही दूर किया जाएगा व पुलिस व जनता के अच्छे संबंध बनाए जाएंगे।
उन्होंने कहा कि ट्रैफिक समस्या के निवारण के लिए ठोस कदम उठाए जाएंगे व मनचले युवकों पर भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी व हर तरह के असामाजिक तत्वों पर नकेल कसी जाएगी तथा अपने क्षेत्र का माहौल परस्पर प्रेम प्यार व शांति वाला होगा। इस अवसर पर थाना कैंट के प्रभारी निरलेप सिंह, परागपुर चौकी इंचार्ज जसवीर सिंह, लखवंत सिंह, संजीव त्रेहन पूर्व बोर्ड मैंबर, कमल चौहान, श्री बांके बिहारी मंडल अध्यक्ष राहुल जिंदल विक्की, दीपक कुमार व अन्य उपस्थित थे।