जालंधर (राहुल अग्रवाल) :- जालंधर नगर निगम के अंतर्गत आते वार्ड 14 से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी मोंटू सभरवाल की चुनावी मुहिम में महिलाओं ने भी मोर्चा संभाल लिया है। जिसके चलते उन्होंने वार्ड में घर घर जाकर आम आदमी पार्टी द्वारा इलाके में किये गए विकास कार्यों व आम लोगों को मुहैया करवाई गई सुविधाओं के बारे में अवगत करवाते हुए सहयोग मांगा। वार्ड वासियों ने भी उनका बुलंद हौंसला व अपने प्रतियाशी के प्रति अथाह विश्वास देखकर उन्हें जीत का आशीर्वाद दे दिया है।गौरतलब है कि मोंटू सभरवाल ने बीते दिन अपनी टीम के साथ डोर टू डोर प्रचार की शुरूआत की थी। इस दौरान वार्ड वासियों ने मोंटू सभरवाल को भरपूर समर्थन देते हुए “मोंटू सभरवाल जिंदाबाद” के नारों से चुनावी माहौल को गरमा दिया था और लोगों ने घरों से बाहर निकल कर अपने हरमन प्यारे नेता का स्वागत किया था। जिसे देखते हुए आज उनकी महिला समर्थकों ने भी मोर्चा संभालते हुए उनकी चुनावी मुहिम को और तेज़ कर दिया है वार्ड वासियों ने भी उन्हें विश्वास दिलाया कि मोंटू सभरवाल ही उनके हरमन प्यारे नेता हैं और वह उन्हें अपने नुमाइंदे के रूप में भारी बहुमत से विजयी बनाकर जालंधर नगर निगम में भेजेंगे ताकि वार्ड में रहते शेष विकास कार्य भी जल्द से जल्द मुकंमल हो सकें। इस मौके चुनाव प्रचार कर रही सभी महिलाओं ने वार्ड वासियों का तहदिल से धन्यवाद किया।