Saturday, August 30
Shadow

जालंधर छावनी मे एक तेज रफ्तार मोटर साइकिल ने मारी टकर।

Share Please

जालंधर कैंट ( राहुल अग्रवाल, संजीव गर्ग) : जालंधर कैंट तेज रफ़्तर मोटर साइकिल ने एक्टिवा मे टकर मारते हुए खड़ी एक्टिवा पर जोर से जा बजा।

जिस से दोनों एक्टिवा का भारी नुकसान हुआ और मोटर साइकिल सवार को घम्बीर चोट आई और उसको निजी हॉस्पिटल मे दाखिल कराया मौके पर pcr टीम और कैंट पुलिस Asi हरदयाल सिंह ने मौके पर पहुंच कर फैसला करवाया और मोटर साइकिल थाने ले गए और दोनों एक्टिवा का नुकसान मोटर साइकिल सवार भरेगा।

Call Us