जालंधर कैंट (संजीव गर्ग, राहुल अग्रवाल) :- आज मोहला न: 5 जालंधर कैंट मे अलवर ट्रेडर के बाहर से एक चोर चीनी का तोड़ा चोरी करते हुए रंगे हाथो पकड़ा गया।चोर से पूछ ताज करने के बाद पता चला चोर मोहला न: 26 जालंधर कैंट का रहने वाला है
और चोर का नाम जतीन है। मौके पर लोगो ने चोर को पकड़ कर कैंट थाने लेजा के पुलिस के हवाले कर दिया।