Monday, December 23
Shadow

जालंधर कैंट हलका इंचार्ज राजविंदर कौर ने कैंट से गुरविंदर सिंह लांबा का आम आदमी पार्टी में स्वागत किया

Share Please

जालंधर कैंट (राहुल अग्रवाल) :- हलका इंचार्ज राजविंदर कौर ने कैंट से गुरविंदर सिंह लांबा का आम आदमी पार्टी में स्वागत किया l

ईसाई समाज के धार्मिक नेता और समाज सेवी गौरव मसीह , सुरिंदर सांपला का आम आदमी पार्टी में आने का स्वागत किया l उन्होंने पार्टी जवाइन करने के बाद कहा कि हम अपनी सारी जिम्मेदारी मेहनत और ईमानदारी से निभाएंगे lइस मौके पर केंट हल्का और चार्ज राजविंदर कौर ने कहा कि आम आदमी पार्टी में मेहनती और ईमानदार लोगों की जगह हर समय उपलब्ध है। कैंट से गुरविंदर सिंह लांबा के आम आदमी पार्टी में शामिल होने से पार्टी को बहुत अधिक बल मिला है। गुरविंदर लांबा ने सभी का धन्यवाद करते हुए कहा कि वह आम आदमी पार्टी की नीतियों से प्रभावित होकर पार्टी में शामिल हुए हैं इस मोके पर बोबी गर्ग, मोंटू सभरवाल, सविंदर सिंह वीरू, अनिल चौहान, तिलक राज शर्मा, जोगिंदर शर्मा, कट्टू जी, निखिल शर्मा, साबी जी, चेतन जी आदि मौजूद रहे l

Call Us