जालंधर कैंट (संजीव गर्ग राहुल अग्रवाल) :आज दिन बुधवार कालूराम के चौक पर केंट वासियों ने शिवाजी रोड बंद को लेकर भारी मात्रा में रोष प्रदर्शन किया गया इस बीच कैंट बोर्ड के सिविल सदस्य श्री पुनीत शुक्ला जी ने बताया आए दिन कैंट बोर्ड प्रशासन कोई भी रोड बंद कर देता है इस बार इन्होंने शिवाजी रोड जो की रामा मंडी से तोपखाना की ओर जाता है उसे रोड पर बैरिकेड लगाकर उसे बंद कर दिया और लोगों को बहुत दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है स्कूल के बच्चे भी बहुत दिक्कत का सामना कर रहे हैं पुनीत शुक्ला जी ने बताया की कैंट बोर्ड और मिलिट्री लोकल ऑथोरिटी देश के कानून की बार-बार उल्लंगना करता है जो कि यह कभी भी कानून नहीं कहता कि आप पब्लिक का रास्ता बंद करो इस बीच बाजार से होते हुए लोगों ने केंट बोर्ड में रोड बंद को लेकर बहुत नारेबाजी की और हाथों में तकठिया उठाकर नारे लगाए सीईओ और ब्रिगेडियर सुनील सोहेल को अपना मांग पत्र सोपा और ब्रिगेडियर सोहल ने पब्लिक को आश्वासन दिया कि यह रोड 15 अगस्त की सिक्योरिटी को लेकर बंद किया गया है बाद में इसे खोल दिया जाएगा और ब्रिगेडियर सोहल ने पब्लिक से कहा कि आए दिन कैंट में एक्सीडेंट होते है और तेज मोटरसाइकिल वहाँन और कार चलती है बैरियर को क्रॉस करते ही सिर से अपना हेलमेट उतार देते हैं जो कि यह गलत है इससे आए दिन एक्सीडेंट होते हैं तो पब्लिक को इस बात को समझना चाहिए कि वह अपनी वहाँन तेज ना चलाएं और और ISI हेलमेट का प्रयोग करें वहां पर मौजूद नेता पुनीत शुक्ला ,राम अवतार अग्रवाल, दर्शन अभी ,अंकुर गोयल, नीतीश अग्रवाल ,विक्की चड्ढा, डैडी सियाल,महेश गुप्ता, अश्विनी गर्ग, ओम प्रकाश,कन्नू गर्ग, राजिंदर बंसल पवन,मोहित शर्मा, शिवम शर्मा ,चेतन गर्ग, एडवोकेट मनीषा जैन, निर्मल अग्रवाल, संजय कनौजिया, लाल कुर्ती से कमल प्रधान और विकास जैन मौजूद थे।