Wednesday, December 25
Shadow

जालंधर की कोर्ट ने पूर्व मंत्री आशू को 5 दिनों की रिमांड पर भेजा

Share Please

जालंधर (राहुल अग्रवाल)पंजाब के पूर्व मंत्री व कांग्रेस नेता भारत भूषण आशू की आज कोर्ट में पेशी की गई। कोर्ट में ईडी के वकील ने आशू की 7 दिन की रिमांड मांगी थी। पर कोर्ट ने ईडी को सिर्फ आशू की 5 दिन की रिमांड ही दी है। आशू को वीरवार देर शाम 7 बजे 8 घंटे के पूछताछ के बाद अरेस्ट किया गया था।

आशू की गिरफ्तारी पर कांग्रेस विधायक परगट सिंह का कहना है कि आप और बीजेपी मिलकर कांग्रेस पार्टी के नेताओं को परेशान करने में लगी हुई है। क्योंकि जो इनकी बात नहीं मानता, उनके पीछे यह विजिलेंस और ईडी की टीमें लगा देते हैं। पंजाब में आप बीजेपी की बी टीम के तौर पर काम कर रही है।

पूर्व कांग्रेसी विधायक राजिंदर बेरी ने कहा कि आशू को जान बूझ कर परेशान किया जा रहा है। सरकार का जिसे दिल करता है उसे अरेस्ट कर लेती है। अरेस्ट करने के बाद में उन्हें कुछ नहीं मिलता है। यह सिर्फ कांग्रेस के नेताओं को परेशान करने के लिए किया जा रहा है।

पूर्व मंत्री भारत भूषण आशू के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। जब वह फूड एंड सिविल सप्लायर की कमान संभाल रहे थे, तब उन पर करीब 2 हजार करोड़ रुपये के टेंडर में धोखाधड़ी का आरोप लगा था। जिस कारण उन्हें ईडी ने जालंधर में तलब किया था

तलाशी के दौरान ईडी को करीब डेढ़ करोड़ रुपये की 5 सरकारी संपत्तियों की जानकारी मिली थी। पिछले साल छापेमारी के दौरान जांच एजेंसी को यह संभावना दिखी थी कि ये संपत्तियां घोटाले के पैसे से खरीदी गई हैं। जांच एजेंसी ने तलाशी के दौरान मिले करीब 30 लाख रुपये भी जब्त कर लिए हैं और आगे की जांच शुरू कर दी है।

इस मामले की जांच के दौरान यह जानकारी भी सामने आई है कि ट्रांसपोर्टेशन और सप्लाई के नाम पर कई फर्जी गाड़ियों का इस्तेमाल और दुरुपयोग किया गया। पंजाब पुलिस के विजिलेंस ब्यूरो की टीम अब इसकी जांच कर रही थी। इसी केस के आधार पर ईडी ने इस केस को अपने हाथ में लिया है

Call Us