Monday, December 23
Shadow

JALANDHAR नकली सीबीआई ऑफिसर को पुलिस अधिकारियों ने जांच के नाम पर छोड़ा

Share Please

जालन्धर (राहुल अग्रवाल)  :- महानगर के सेंट्रल हलके के बीचो-बीच मिपाल चोंक में आज पुलिस के हाथ बहुत बड़ी सफलता हासिल हुई। जिसमें फिरौती की माँग करता हुआ एक सीबीआई का नकली स्पेशल ऑफिसर काबू कर लिया गया। बताया जाता है मिलाप चौक में एक मोबाइल दुकान पर कुछ दिन पहले ठीक करने आया अपना फोन वहां पर बैठी लड़कियों से छेड़छाड़ करने लगा तो उसके मालिक द्वारा उसको प्यार से समझाना शुरू किया तो उसने अपनी वॉकी टॉकी और सीबीआई का कार्ड निकाल कर आगे रख दिया ।जिसमें मलिक को शक हुआ तो उसने डिवीजन नंबर चार की पुलिस को फोन कर बुलाया और वहां पर उसको गिरफ्तार किया गया। इस सीबीआई के कार्ड पर मनजसप्रीत सिंह ,निवासी लाखन का पड्डा जिला कपूरथला का रहने वाला है इस कार्ड पर इसको स्पेशल ऑफिसर लिखा हुआ है और कार्ड का नंबर हैडक्वाटर 21297 /5495 डाला गया है इस नौजवान की तस्वीर यहां पर केस कटे हुए है परंतु इसको जब गिरफ्तार किया जाए तो इसने दाढ़ी और दस्तार सजाई हुई थी और इसके जो गांव वाले इसको बचाने के लिए आए हैं रिश्तेदार उनका कहना है कि यह पहले भी छोटे-मोटे कामों में ऐसे ही फसा है लेकिन आसपास के 50 गांव को यही पता है कि यह सीबीआई में काम करता है यह व्यक्ति कई लग्जरी गाड़ियों का मालिक है और सूत्रों की माने तो ये नकली पासपोर्ट बनाने का भी धंधा करता है और जो पासपोर्ट या सरकारी दस्तावेज पर मोहर लगती है तो यह उसको भी बनता है लगभग उनके सभी परिवार वालों के पासपोर्टों पर नकली वीजे होने की आशंका बताई जाती है और जो भी अवैध फेक्ट्रियो होती है वहाँ से फिरौती की माँग करता है, इस के द्वारा जमीन अपने रिश्तेदारों के नाम से खरीदी जा रहा है पुलिस के हाथ जब यह लगा तो इसकी शिकायत दर्ज करने की बजाय उसको छोड़ दिया गया और पुलिस का कहना है इसकी वेरीफाई करेंगे फिर इसको बुलाएंगे और इसकी शिकायत उच्च अधिकारी डीजीपी साहब को कर दी गई है जिन्होंने जांच शुरू कर दी गई है।

Call Us