जालंधर कैंट (राहुल अग्रवाल) :जालंधर हर वर्ष की तरह श्री कृष्ण जन्माष्टमी इस वर्ष भी विश्व भर में बड़ी धूमधाम में श्रद्धा के साथ मनाई गई कृष्ण जन्माष्टमी पर भाजपा महामंत्री अशोक सरीन हिक्की व मंडल 17 के प्रधान जॉर्ज सागर ने विधानसभा क्षेत्र वेस्ट कैंट और सेंट्रल विधानसभा इलाके के दर्जनों मंदिरों मे आशीर्वाद लिया पंजाब दैनिक न्यूज़ से बात करते हुए जॉर्ज सागर ने बताया कि जिले भर कई इलाकों के साथ-साथ शहर व आस पास के क्षेत्रों में भगवान श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का त्योहार शनिवार को बढ़ी धूमधाम के साथ मनाया गया।
मंदिरों में धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। पूजा अर्चना के साथ परिवार के लिए प्रार्थना की गई। शुभ मुहूर्त पर श्रद्धालुओं ने अपने व्रत खोले। घरों से लेकर मंदिरों में नंदलाला को सजाया हुआ था। ढंडार मंदिर, गीता मंदिर मॉडल टाउन, सेंट्रल टाऊन, सत्यनारायण मंदिर, ईश्वर कॉलोनी कैंट, ज्योति नगर, रामा मंदिर मोहल्ला नंबर 17 जालंधर कैंट समेत कई मंदिरों मे हाज़िरी लगवाई और कृष्ण भगवान का आशीर्वाद प्राप्त किया, इन मंदिरों मे सन्नी शर्मा, ऋषि बहल, ललित बब्बू, विकास निश्चल, अनुज शारदा, गौरव राय, पारस शर्मा, फिरोज़ मसीह, दिशा भल्ला, पूर्वी आनंद व अन्य आशीर्वाद लिया