Friday, August 29
Shadow

गोलियों की आवाज़ से गूंजा जालंधर का अर्बन स्टेट फेज 2

Share Please

जालंधर( राहुल अग्रवाल) : जालंधर में प्राईवेट अस्पताल के डाक्टर पर गोली चलने की सूचना है, गोली चलने के बाद हमलावार मौके से फरार हो गए। महानगर में गोलियां चलने की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही। ताजा मामला अर्बन स्टेट के फेस 2 से सामने आया है। अर्बेन एस्टेट फेस 2 में गोलियां चलने से इलाके में दहशत फैल गई है। जानकारी अनुसार अर्बन एस्टेट की सुपर मार्कीट में फायरिंग होने की सूचना है, जिसके बाद आसपास के दुकानदारों में खौफ पाया जा रहा है। घायल डाक्टर की पहचान राहुल सूद के रूप में हुई है।

वहीं घटना की सूचना मिलते ही इलाके की पुलिस मौके पर पहुंच चुकी है तथा घटना की छानबीन जारी है। बताया जा रहा है कि हादसे में गोली डॉक्टर के पैर पर लगी है और उन्हें उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया है। अचानक गोलियों की आवाज से इलाका दहल उठा तथा लोग खौफ में है।

Call Us