Tuesday, October 14
Shadow

जालंधर में बाढ़ का खतरा,मन्दिर गुरुद्वारो में लोगों को घर ख़ाली करने की अनाउंसमेंट शुरू,सुनें डीसी की ज़ुबानी

Share Please

जालंधर (राहुल अग्रवाल) :जालंधर में बाढ़ को लेकर डिप्टी कमिश्नर हिमांशु अग्रवाल का नया बयान सामने आया है। जिसमें डीसी ने बताया कि आज रोपड़ के फ्लड गेट खोल के एक लाख क्वेसिक से ज्यादा पानी छोड़ा जा रहा है। जो की फ्लोर तक पहुंचते पहुंचते डेढ़ लाख से ज्यादा होसकता है। जिससे जालंधर के फ्लोर से लेकर शाहकोट और लोहिया तक बाढ़ के हालात भी बन सकते हैं। जिसको लेकर डिप्टी कमिश्नर द्वारा जालंधर जिले के लोगों को दरिया के किनारे से हटाने के लिए आदेश और अपील जारी कर दी गई है। डिप्टी कमिश्नर ने कहा कि अगर तो पानी सही से आगे चल जाता है तो स्थिति ठीक रह सकती है अगर पानी दरिया से बाहर आता है तो हालत बिगड़ने के असर हो सकते हैं। जिसको लेकर उन्होंने कहा कि उनकी खुद की टीम में स्टैंडबाई पर रखी गई है वहीं पुलिस और एसडीआरएफ और एनडीआरएफ टी में भी स्टैंडबाई पर कर दी गई हैं। उन्होंने कहा कि आसपास के सभी अधिकारियों को भी अलर्ट पर रखा गया है। वहीं दरिया किनारे जितने भी इलाके हैं वहां पर गुरुद्वारा और मंदिर से इलाके को खाली करने के लिए भी अनाउंसमेंट शुरू कर दी गई है।

Call Us