जालंधर (राहुल अग्रवाल) :- जालंधर के मशहूर बाडी बिल्डर वरिंदर घुम्मण का अचानक मौत हो गई है, बताया जा रहा है कि वरिंदर घुम्मण अमृतसर के अस्पताल में भर्ती थे जहां उसकी नस दब गई थी जिसकी बाद में मौत हो गईं। परिवार में शोक की लहर दौड़ पड़ी है घुम्मण बस्ती शेख के घई नगर में रहते थे जो मशहूर बाड़ी बिल्डर थे।