Wednesday, October 15
Shadow

रेप पीड़ित लड़की ओर उसकी माँ को बंद कमरे में अकेले बुलाने वाले SHO भूषण पर F.I.R

Share Please

जालंधर (राहुल अग्रवाल) :-  जालंधर के चरित्रहीन इंस्पेक्टर भूषण पर पुलिस ने एफ़आइआर दर्ज कर दी है, जिसकी गिरफ़्तारी के लिए पुलिस ने कमर कस ली है, पुलिस ने चरित्रहीन इंस्पेक्टर भूषण के खिलाफ महिला के लाख छेडछाड ओर बच्ची के रेप मामल में बच्ची को अश्लील हरकतों ओर अश्लील बातों की आडियों वीडियो वायरल होने के बाद ये कदम उठाया है। भूषण की गिरफ़्तारी के लिए पुलिस टीमों ने रेड शुरू कर दी है। फिल्लौर के एसएचओ भूषण कुमार की मुश्किलें लगातार बढ़ रही है। दरअसल, एक और महिला ने भूषण कुमार को लेकर ऑडियो जारी की थी। वहीं भूषण कुमार ने अपने ऊपर लगे आरोपों को बेबुनियाद बताया था। वहीं देर रात एसएसपी हरविंदर सिंह विर्क की अगुवाई में भूषण कुमार के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। मामले की जानकारी देते हुए एसएसपी ने बताया कि देर रात को सोशल मीडिया पर वायरल हो रही ऑडियो व वीडियो को लेकर एसएचओ भूषण कुमार के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। एसएसपी ने बताया कि ऑडियो-वीडियो के मद्देनजर भूषण कुमार के खिलाफ 504/सी.आर.पी.सी. के तहत रिपोर्ट दर्ज की गई है, साथ ही 334/14-10-2025, 75(1) बी.एन.एस., 67(डी) पुलिस एक्ट, 67-आई.टी. एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। वहीं इस मामले को लेकर जब भूषण कुमार से बात की गई तो उन्होंने मीडिया से दूरी बनाते हुए कहा कि वह इस मामले में कुछ नहीं कहना चाहते।

Call Us