जालंधर (राहुल अग्रवाल) :- जालंधर में गदईपुर के पास संजय गांधी नगर में एक ट्रक के चपेट में आने से एक्टिवा सवार 13 साल के बच्चे की मौत हो गई है। हादसा ट्रक ड्राइवर के अचानक ब्रेक लगाने के कारण हुआ, जिस कारण पीछे से एक्टिवा पर आ रहा बच्चा उससे टकरा गया और मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान अवि मल्होत्रा के रूप में हुई है, जो भगत सिंह कालोनी का रहने वाला था।
अवि अपने पड़ोसी को एक्टिवा पर खाना देने के लिए गया था। इस दौरान जब वह लौट रहा था तो ट्रक के अचानक ब्रेक लगाने के से अवि ने एक्टिवा पर से अपना कंट्रोल खो दिया और ट्रक से टकरा गया। जिस कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
अवि परिवार का इकलौत बेटा था और उसकी मौत की खबर सुनकर परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है। वहीं घटनास्थल पर अवि की बहन का भी रो-रो कर बुरा हाल गया। उसने सोचा भी नहीं था जिस छोटे भाई को उसने रक्षाबंधन पर राखी बांधी थी वह इतनी जल्दी उसे छोड़कर चला जाएगा।
वहीं जालंधर के गांव मल्लीवाल एक पास एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो गाड़ी ने स्कूटी सवार दंपती को टक्कर मार दी। जिसमें पति की मौत हो गई है और पत्नी गंभीर रूप से जख्मी है। मृतक की पहचान 62 साल के ज्ञान सिंह के रूप में हुई है।
वहीं ज्ञान सिंह की पत्नी 58 साल की बलदीश कौर गंभीर रूप से घायल हो गई। जिनका निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। दोनों अपनी एक्टिवा पर सवार होकर मलसिया की ओर जा रहे थे।