जालंधर (राहुल अग्रवाल) :- जालंधर से बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि जालंधर में पुलिस और नशा तस्करों में एनकाउंटर हुआ है। इस एनकाउंटर में एक तस्कर को गोली लगी है। यह एनकाउंटर शहर के सबसे पॉश एरिया लाजपत नगर में हुआ है।
जालंधर पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ तस्कर शहर में नशा सप्लाई करने आ रहे हैं। सूचना मिलते ही पुलिस कमिश्नर स्वपन शर्मा के निर्देशों पर पुलिस टीम ने नशा तस्करों को पीछा किया। पुलिस टीम देख नशा तस्करों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी।
इसके बाद भी पुलिस नशा तस्करों का काफी दूर तक पीछा करती रही। इस दौरान पुलिस द्वारा जवाबी फायरिंग में एक तस्कर को गोली लगी है, जो जख्मी हो गया है।
बताया जा रहा है कि तस्करों से नशीले पदार्थ और वेपन भी बरामद हुए हैं। पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच चुके हैं। अधिकारियों द्वारा मामले की जांच की जा रही है।