Monday, December 23
Shadow

दीप नगर में होने जा रहे S.F.G. क्लासिक में दिया गया राजविंदर कौर को आमंत्र नशे के खिलाफ एक जंग SFG क्लासिक

Share Please

जालंधर कैंट (राहुल अग्रवाल) :- जालंधर कैंट दीप नगर में पहली बार नशे के खिलाफ एक जंग S.F.G. क्लासिक बॉडीबिल्डिंग कंपीटीशन १० नवंबर २०२४ को होने जा रहा है । जिसमें पूरे भारत भर से लड़के और लड़कियां बॉडीबिल्डर्स बड़े पदर पर हिस्सा ले रहे है। बॉडीबिल्डिंग कंपीटीशन की जज़गिग IBBF के इंटरनेशनल जजेस दुबारा की जाएगी। जिसमें सभी बॉडीबिल्डर्स को फ्री डाइट , कैश , ट्रॉफी, मेडल, सर्टिफिकेट, बैग और शेकर आदि ओर भी कई अन्य उपहार देकर बॉडीबिल्डर्स को सम्मानित किया जाएगा। यह कंपीटीशन नशे के खिलाफ और स्पोर्ट्स को बढ़ावा देने के लिए करवाया जा रहा है। जिसमें पूरे कैंट के लोगों का SFG क्लासिक को पूरा प्यार सहयोग मिल रहा है। इस मौके पर जालंधर कैंट हल्का इंचार्ज मैडम राजविंदर कौर को चीफ गेस्ट के तौर पर आमंत्रित किया गया। कोच सुनील कुमार का कहना है कि मैडम राजविंदर कौर बॉडीबिल्डिंग कंपीटीशन में बच्चों का साथ देने और हौसला बढ़ने में हमेशा आगे रहते है ।

 मैडम राजविंदर ने कहा के मैं तो हमेशा ऐसा मौका देखती हो कि मुझे स्पोर्ट्स को आगे बढ़ने का मौका मिले। क्योंकि हमारी पंजाब सरकार स्पोर्ट्स को लेकर बहुत ही उपराले कर रही है। इस मौके पर ब्लॉक प्रेसिडेंट मोंटू सभरवाल , पास्टर गौरव गिल,कोच शशि कुमार, सुनील कुमार, सनी घई, नोनी,मोनू, मैडम बिंदु ,उषा ,आशा,शिवानी और दीप नगर वेल्फेयर सोसाइटी के सभी सदस्य मौजूद रहे।

Call Us