Monday, December 23
Shadow

जालंधर कैंट दशहरा ग्राउंड मार्केट की ओर से राजेश नाहर जी को मार्केट का प्रधान नियुक्त किया गया

Share Please

जालंधर कैंट (राहुल अग्रवाल) :- जालंधर कैंट दशहरा ग्राउंड मार्केट की ओर से राजेश नाहर जी को मार्केट का प्रधान नियुक्त किया गया l मार्केट के सभी दुकानदारो  की तरफ से फूलों के हार और सरोपे डाल कर उनको सन्मानित कियाl इस मोके पर राजेश नाहर जी ने मार्किट के सभी सदस्यो का तहे दिल से धन्यवाद किया l राजेश नाहर जी ने कहा कि मेरी मार्किट की तरफ से जो ड्यूटी लगाई है मैं उसको जिम्मेदारी से निभाऊंगा l इस मोके पर अश्वनी हंस, मुलख राज , गब्बर, लक्की हंस , करन कश्यप , विक्की , रवि नाहर, संजू चौहान, आदि उपस्थित रहे l

Call Us