Friday, April 25
Shadow

जालंधर से दुखद खबर बाबा मुराद शाह माथा टेकने जा रहे पति-पत्नी की सड़क हादसे में मौत

Share Please

जालंधर : (राहुल अग्रवाल) इस समय की दुखद खबर पंजाब के जालंधर से आ रही है। वडाला चौक के पास वीरवार सुबह सड़क हादसे में पति-पत्नी की मौत हो गई। यह दोनों बाइक पर सुबह 5:30 बाबा मुराद शाह माता देखने जा रहे थे। टीवी टावर के पास किसी कार ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। जिससे दोनों की मौत हो गई। मृत्यु को की पहचान सोडाल रोड के प्रीत नगर के रहने वाले सुनील गुप्ता (45) और उनकी पत्नी रवीना गुप्ता के रूप में हुई है। सुनील का कबाड़ का कारोबार था। वह अपने पीछे बेटा बेटी को छोड़ गए हैं और दोनों बच्चे नाथ हो गए हैं।

Call Us