Saturday, April 26
Shadow

जालंधर कैंट सभी भक्तों को श्री सालासर बाला जी के जागरण में हार्दिक निमंत्रण

Share Please

जालंधर कैंट :( राहुल अग्रवाल) : हर साल की तरह भगवान श्री सालासर बाला जी का २२वा विशाल जागरण २६ अप्रैल दिन शनिवार २०२५ को बड़ी धर्मशाला जालंधर कैंट में बड़ी धूमधाम से करवाया जा रहा है । जिसमें सभी भक्तों को श्री बाला जी संघ रजी की और से सदर निमंत्रण है । सभी भक्तजन जागरण में पहुंच कर श्री बाला जी का गुणगान सुने एवं आशीर्वाद प्राप्त करे । इस जागरण में दिल्ली से टिवंकल शर्मा ओर फतेहाबाद से मोना मेहता भगवान श्री बाला जी का गुणगान करेगे।

Call Us