Saturday, August 30
Shadow

जालंधर में युवा के साथ होटल में बुरी तरह मारपीट,सीढ़ियों से दिया धक्का

Share Please

जालंधर( राहुल अग्रवाल) :जालंधर में युवा नेता ओर समाज सेवक के साथ होटल में बुरी तरह मारपीट की गई है। मारपीट करने वालो ने पहले होटल के अंदर युवा नेता पर बुरी तरह हमला किया फिर बाहर आकर होटल की सीढ़ियों से उसे धक्का दे दिया। हमले में नव विकास शिंपू बुरी तरह से घायल हो गया है। शिंपू अपने किसी जानकार के बुलाने पर शेखो ग्रैंड होटल में पार्टी करने गए थे जहां पहले से बैठे कुछयुवकों ने उनके साथ मारपीट करनी शुरू कर दी इतना ही नहीं हमला करने वाले ने होटल के बाहर आकर उन्हें सीढ़ियों से धक्का दे दिया जिसमें वो गंभीर रूप से घायल हो गए है। पुलिस के पास शिकायत पहुँच चुकी है जिसके बाद पुलिस हमला करने वालो की तलाश में लगी है।

Call Us