Tuesday, January 20
Shadow

जालंधर के थाना भार्गव कैंप के एसएचओ लाइन हाजिर, इन आरोपों के कारण हटाए गए

Share Please

जालंधर ( राहुल अग्रवाल) :जालंधर थाना भार्गव कैंप के एसएचओ हरदेव सिंह पर एक्शन लिया गया है। एसएचओ हरदेव सिंह को लाइन हाजिर कर दिया गया है। जानकारी के मुताबिक दो दिन पहले धार्मिक स्थल पीर दरगाह पर प्रधानगी को लेकर विवाद हुआ था। इस दौरान महिला पार्षद के पति ने थाना प्रभारी पर कार्रवाई ना करने के आरोप लगाए थे। उनका आरोप था कि थाना प्रभारी मौके पर मौजूद था लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की थी। वहीं इंसाफ ना मिलने को लेकर पार्षद सहित इलाका निवासियों ने थाने बाहर प्रदर्शन किया था। उसी के चलते एसएचओ को थाने से हटाकर पुलिस लाइन भेज दिया गया है।

Call Us