Tuesday, October 14
Shadow

जालंधर धार्मिक स्थल पर हमलावारों ने चलाई गोलियां और तेजधार हथियार एक की मौत

Share Please

जालंधर (राहुल अग्रवाल) :- जालंधर नागरा फाटक के पास गुरु नानक नगर में सालाना मेले के दौरान गोलियां चलने की घटना सामने आई है। जहां देर रात धार्मिक प्रोग्राम के दौरान 5 अज्ञात व्यक्ति आए और उन्होंने आते ही हथियार लहराने शुरू कर दिए। जिसके बाद पीड़ित के बेटे राहुल ने उन्होंने हथियार लहराने से मना किया। पीड़ित के अनुसार मेले में हथियार लहराने को बेटे ने उन्हें रोका था। जिसके बाद उक्त व्यक्तियों ने बेटे के साथ गाली गालौच करना शुरू कर दिया।

इस दौरान धार्मिक स्थल से एक व्यक्ति ने उन्हें चांटा मार दिया। जिसके बाद मामला शांत करवाकर उन्हें वहां से भेज दिया गया। पीड़ित ने कहाकि कुछ समय के बाद दोबारा उक्त व्यक्ति मृतक की पहचान गुरप्रीत उर्फ गोपी के रूप में हुई है। वहीं हमलावारों द्वारा गोलियां भी चलाई गई।

घटना में सहित 3 लोग घायल हो गए। घायलों में 2 महिलाएं शामिल है। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है। घटना के दौरान बेटे ने घर में छिपकर अपनी जान बचाई। बताया जा रहा है कि iउक्त हमलावार 2 गाड़ियों में सवार होकर आए थे।

Call Us