Monday, January 19
Shadow

नए साल की शुरुआत स्पोर्ट्स के साथ , winner सोनिया और रमन वर्मा नशे के खिलाफ एक जंग SFG plank competition

Share Please

जालंधर कैट :(राहुल अग्रवाल) : नशें के खिलाफ एक जंग एसएफजी (SFG) जिम दीप नगर में मेन और वूमेन प्लांक कॉम्पिटिशन करवाया गया । जिसमें जिम मेंबर्स ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। जिसमें पहले वूमेन प्लांक कॉम्पिटिशन करवाया गया। जिसमें सभी ने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया और जिनमें से टॉप 3 प्लेस निकाली गई जिसमें वूमेन प्लांक में पहले स्थान पर रही सोनिया जिसको शानदार ट्रॉफी और मैडल, 1100 रुपए कैश ,1kg बादाम, बैग ,जिम टॉवल देकर सम्मानित किया गया। दूसरे स्थान पर रही अनीता रानी जिनको बदाम, जिम टॉवल और जिम बैग देकर सम्मानित किया गया, तीसरे स्थान पर रही सीमा सहगल जिनको बदाम, जिम टॉवल सम्मानित किया गया। और मेन प्लैंक कॉम्पिटिशन में पहले स्थान पर रहे रमन वर्मा जिनको शानदार ट्रॉफी और मैडल, 1100 रुपए कैश ,1kg बादाम, बैग ,जिम टॉवल देकर सम्मानित किया गया। और दूसरे स्थान पर रहे धैर्य रती जिनको बदाम, जिम टॉवल और जिम बैग देकर सम्मानित किया गया, तीसरे स्थान पर रहे अमन जिनको बदाम, जिम टॉवल सम्मानित किया गया।इस मौके पर कोच सुनील कुमार ने अपने गुरु शशि कुमार का आशीर्वाद लेकर सब को बधाई देते हुए कहा कि आज के समय में दादी और नानी को चाहिय की बचपन में अपनी बेटियों को पारियो और राजकुमारियों की कहानियां सुनाकर अंधेरे से डराकर कमजोर और नाजुक नहीं बनना चाहिए बल्कि उन्हें झांसी की रानी जैसी कहानियां सुनाकर स्पोर्ट्स के साथ जोड़ना चाहिए ताकि जो आज हमारे देश में हालत बने है आए दिन किसी बहन बेटी का रेप नजर आ रहा वो खुद मज़बूत होकर खुद ही जवाब दे सके क्योंकि “नारी न कभी कमजोर थी न कभी है” । और अपने सभी सपोर्टर लायल फाइनेंस (अमृतपाल लायल), बॉयल ट्रेवल्स (दलजीत सिंह),रुद्राज क्रिएशन( सौरव राज), सुरिंदर सिंह राय और आए हुए सभी अतिथिगण का तह दिल से धन्यवाद किया ।

Call Us