जालंधर कैंट(राहुल अग्रवाल):- मोहल्ला नंबर 10 श्री बड़ा मंदिर से श्री बांके बिहारी मंडल द्वारा फाल्गुन उत्सव पर श्री खाटू श्याम बाबा की प्रभात फेरी मोहल्ला न 9 में संजीव गर्ग के घर पर पधारी। इस अवसर पर बाबा का गुणगान भजनों द्वारा किया गया और फूलों से होली खेली गई व बाबा का प्रशाद व भंडारा लगाया गया। सभी आए भक्तो ने भजनों का खूब आनंद लिया।
इस मौके पर मुख्या रूप से एम एल ए सरदार प्रगट सिंह, अविनाश शर्मा, राम अवतार, कनिष्क कनू, राजीव गोयल,संजीव गोयल,राजिंदर बंसल, सतीश माहवार, राजू, बिटू, सचिन, रिषभ, अश्वनी गर्ग एवं मीडिया हाउस के चेयरमैन ब्रिज गुप्ता, प्रधान सुनील कुमार, खजांची राहुल अग्रवाल, शशी कुमार, गागन मेहरा ने पहुंचकर श्याम बाबा जी का आशीर्वाद लिया और प्रसाद ग्रहण किया। मीडिया हाउस के एडवाइजर संजीव गर्ग ने सभी कैंट वासियों को इस शुभ अवसर पर बधाई दी एवं आए हुए सभी भक्तजनों का दिल से धन्यवाद किया।
Your article helped me a lot, is there any more related content? Thanks!