Monday, January 19
Shadow

पंजाब में फिर से होंगे स्कूल बंद-अब इतने दिन सभी स्कूलों कालेजों को बंद रखने के आदेश

Share Please

पंजाब (राहुल अग्रवाल) :- पंजाब में लगातार बरसात के बीच जहां बाढ़ का खतरा बना हुआ है वही बाढ ने पंजाब के कई जिलों को प्रभावित किया है। इससे पहले पंजाब में सीएम मान ने 30 अगस्त तक पंजाब के सभी स्कूलों कालेज में छुट्टियाँ की थी कि अब शिक्षा मंतरी ने लगातार बरसान होने के कारण फिर से इन छुट्टियों को बड़ा दिया है। पंजाब में अब 3 सितंबर तक सभी स्कूल कालेज बंद रखने के आदेश जारी किए गए है।

Call Us