मोगा (प्रवीण गोयल): राधे राधे, समस्त नगरवासियों एवं जय मां चिंतपूर्णी संकीर्तन मंडल मोगा की तरफ से सभी भक्तों का अभिनंदन एवं हार्दिक स्वागत करते हैं पुरुषोत्तम मास के पावन उपलक्ष में लोक कल्याण हेतु श्रीमद् भागवत कथा 7 अगस्त 2023 सोमवार से 13 अगस्त 2023 रविवार तक कथा का आयोजन किया जा रहा है श्रीमद् भागवत कथा अयोध्या धाम श्री राम मंदिर कोटपुरा रोड बाईपास मोगा में दोपहर 3:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक किया जा रहा है| कलश यात्रा 7 अगस्त 2023 सोमवार दोपहर 1:00 से जयंत नगर गली नंबर 7 से अयोध्या धाम श्री राम मंदिर निकाली जा रही है श्रीमद् भागवत एवं श्री राम कथा के प्रवक्ता श्री आचार्य पंकज शास्त्री कालिया वाली वाले करेंगे