Tuesday, October 14
Shadow

कैंटोनमेंट बोर्ड जालंधर छावनी ने डेंगू से बचाव के लिए लोगों को किया जागरूक

Share Please

जालंधर छावनी(राहुल अग्रवाल):- जालंधर छावनी कैंट बोर्ड के सीईओ रामस्वरूप हरितवाल, सुप्रिडेंट सुरजीत राम की अगुवाई में इंस्पेक्टर सुनील कुमार ने डोर टू डोर मोहल्लों में जाकर डेंगू से बचाव के लिए लोगों को किया जागरूक|


सुनील कुमार ने बताया कि:-

1. अपने घरों के आसपास साफ पानी जमा न होने दें।

2. अपने घर के आसपास के गड्डों, गमलों, टूटे बर्तनों तथा डिब्बों में साफ पानी जमा न होने दें।

3. रात को एवं दिन में सोते समय मच्छरदानी का प्रयोग करें व खिड़कियों की जालियां बंद रखें।

4. सुबह तथा शाम को पूरी बांह के कपड़े पहनें।

5. ओडोमॉस अथवा कछुआछाप अथवा गुड नाईट का इस्तेमाल करें।

6. अपने घर की टैंकी तथा कूलरों आदि को सप्ताह में एक बार साफ़ करें तथा पानी को बदल दें।

7. पानी की टैंकियों के ढक्कन बंद कर के रखें।

8. बुखार होने पर तुरन्त डाक्टर की सलाह लें ।

9. डेंगू से बचाव के लिए हो रहे प्रयत्नों में हमारा सहयोग दें।

डेंगू का लावा कई घरों मे फ्रिज के पीछे लगी ट्रे के पानी में पाया गया सुनील कुमार ने लोगो से अपील की इस अभियान मै डेंगू से बचाव के लिए हमारा साथ दे।

313 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Call Us