Saturday, February 15
Shadow

जालंधर छावनी: गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा में गुरु तेग बहादुर महाराज जी का शहीदी दिवस मनाया गया

Share Please

जालंधर कैंट(राहुल अग्रवाल):- गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा जालंधर छावनी में गुरु तेग बहादुर महाराज जी का शहीदी दिवस बड़ी श्रद्धा-भक्ति के साथ मनाया गया। सचिव सतविंदर सिंह मिंटू के मुताबिक सुबह 8 बजे श्रीअखंड पाठ साहिब जी के भोग के बाद 12 बजे तक दीवान में भाई साहिब भाई हरजीत सिंह, संत बाबा गुरविंदरपाल सिंह जी निर्मल कुटियावाले आदि जाथेयों ने कथा कीर्तन के द्वारा संगतो को गुरु के चरणों से जोड़ा।

इस मौके पर बाबा गुरविंदरपाल सिंह जी ने डॉक्टर हरजसलीन कौर एडवोकेट परमिंदर सिंह ऑल इंडिया सिख स्टूडेंट्स फेडरेशन वाले आदि को गुरुद्वारा साहिब के अध्यक्ष जोगिंदर सिंह टीटू, गुरशरण सिंह टकर, चरणजीत सिंह चड्ढा, पूर्व अध्यक्ष हरविंदर सिंह सोढ़ी द्वारा सिरोपा साहिब देकर सम्मानित किया गया।

अंत में गुरु का लंगर अटूट वरताया गया। जिसमें सतपाल सिंह बेदी, बिक्रम सिंह, अरविंदर सिंह कालरा, हरदीप सिंह, सुरिंदर सिंह सूरी आदि मौजूद रहे।

2 Comments