Tuesday, October 14
Shadow

जालंधर-सोशल मीडिया पर गन कल्चर प्रमोट करने पर Kuhlad Pizza दंपति पर मामला दर्ज

Share Please

जालंधर(राहुल अग्रवाल):- आए दिन कोई ना कोई सोशल मीडिया पर गन कल्चर को प्रमोट करता हुआ नजर आता है ऐसा ही एक मामला गत दिन नकोदर रोड पर स्थित मशहूर Kuhlad Pizza Couple की एक वीडियो सामने आई थी। जिसमें Kuhlad Pizza Couple के नाम से मशहूर सहज और रूप की ओर से सोशल मीडिया पर हथियार को लेकर वीडियो शेयर की गई थी। इसको लेकर आज पुलिस ने Kuhlad Pizza Couple सहज और रूप के खिलाफ धारा 188 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

बता दें कि बीते दिन दोनों ने ” जट्ट खबी सीट ते बंदूक रखदा ” गाने पर पिस्तौल दिखाकर वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल की है। वहीं इस मामले को लेकर भले ही दोनों ने सफाई दी है कि दोनों ने वीडियो में टॉय गन का इस्तेमाल किया था। वहीं इस मामले को लेकर एसीपी निर्मल सिंह ने बताया कि गन कल्चर को प्रमोट के मामले में दोनों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। वीडियो में इस्तेमाल की गई टॉय गन की जांच जारी है। Kuhlad Pizza Couple को टॉय गन थाने में पेश करने के लिए कहा गया है। गौर हो कि दोनों सोशल मीडिया के जरिए मशहूर हुए थे वहीं अब सोशल मीडिया पर गन कल्चर को प्रमोट करने के मामले में विवादों में घिरने से मामला दर्ज हो गया।

138 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Call Us