मोगा(परवीन गोयल):- श्री श्याम प्रभु जी की असीम कृपा से दसवीं मूर्ति स्थापना दिवस पर भजन संध्या दिनांक 13 नवंबर 2022 दिन रविवार को रात्रि 7:00 बजे से शुरू हो गई थी। भजन संध्या श्री खाटू धाम मंदिर आनंद नगर बड़ी धूमधाम से मनाई गई।
श्याम प्रेमी आस्था और उत्साह के साथ शामिल हुए। भजन संध्या पर श्री आशीष चोपड़ा ओर तुलसी गोयल जी अबोहर वालों ने श्याम के भजन श्री गणेश जी के भजनों के साथ खाटू श्याम जी के भजन संध्या शुरू की और उसके उपरांत अटूट लंगर भी लगाया गया।