जालंधर (राहुल अग्रवाल) :- जालंधर -लोकसभा चुनाव के बाद पंजाब सरकार एक्शन में दिख रही है। बीते दिन हुई एसएसपीज के साथ मीटिंग के बाद 10 हजार पुलिस मुलाजिमों की ट्रांसफर करने का फैसला किया है। यह फैसला मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने पंजाब के कई सीनियर पुलिस अधिकारियों के साथ मीटिंग के दौरान लिया है। इस दौरान सीएम मान ने यह भी ऐलान किया है कि पंजाब में 10 हजार पुलिस मुलाजिमों की नियुक्ति भी की जाएगी।
जालंधर से 1 हजार समेत 5 हजार मुलाजिम की रिटायरमेंट
वहीं सरकार के पुलिस मुलाजिमों की ट्रांसफर के फैसले के बाद पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया है। जानकारी मुताबिक, जालंधर से 1000 से ज्यादा पुलिस मुलाजिमों के समय से पहले रिटायरमेंट लेने जा रहे है। 5 हजार से ज्यादा मुलाजिम समय से पहले खुद ही रिटायरमेंट लेने का मन बना रहे है।
कई मुलाजिमों की बदलियां
बताया जा रहा है कि आज सभी मुलाजिमों में गुप्त मीटिंग रखी है। दरअसल, पुलिस मुलाजिमों का कहना है कि जिन पुलिस मुलाजिमों की रिटायरमेंट को एक- दो या तीन साल रह गए है उनकी सरकार द्वारा बदलियां की जा रही है।
पुलिस मुलाजिमों का कहना है कि वह सरकार द्वारा किए गए तबादलों से परेशान होकर रिटायरमेंट लेने जा रहे है। बताया जा रहा है कि इस मीटिंग के बाद रिटायर्डमेंट के साथ सरकार को इस्तीफे की कॉपी भी सौंप देंगे। पुलिस मुलाजिमों के इस फैसले से पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया है।