लुधियाना: पंजाब एमैच्योर बॉडी बिल्डिंग एसोसिएशन द्वारा एक जिम में सलैक्शन ट्रायल का आयोजन किया गया। जिसमें पंजाब से 45 के करीब बॉडी बिल्डर्स ने भाग लिया। इनमें से प्रदर्शन के आधार पर 12 बॉडी बिल्डर्स का चयन पंजाब टीम के लिए किया गया। पंजाब एमैच्योर बॉडी बिल्डिंग एसोसिएशन के जनरल सचिव मोनू सभ्रवाल तथा इंडिया के एसोसिएट सचिव नवनीत सिंह ने बॉडी बिल्डर्स का चयन किया। मोनू सभ्रवाल ने बताया कि वर्ल्ड बॉडी बिल्डिंग व फिजिक स्पोर्ट्स फैडरेशन की ओर से 13वीं साऊथ एशिया 5 से 9 जुलाई को मालद्वीप, 51वीं एशिया चैंपियनशिप 1 से 7 सितम्बर को नेपाल तथा 14वीं वर्ल्ड चैंपियनशिप 6 से 12 नवम्बर को साऊथ कोरिया में होने जा रही है।
इन चैंपियनशिप में पंजाब के 12 खिलाड़ी अपना बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए देश का नाम रोशन करेंगे। टीम में प्रदीप वर्मा, हरदीप सिंह, सोम राज, नरिंदर सिंह, चरण मोहन, हरवीर सिंह, अमरिंदर सिंह, जतिंदर सिंह, हीरा लाल, सुनील कुमार, शशि कुमार, सुदेश कुमार का चयन हुआ है। इस सलैक्शन ट्रायल में पद्मश्री प्रेमचंद डोगरा. डिस्ट्रिक्ट बॉडी बिल्डिंग एसोसिएशन के जनरल सचिव अमरजीत सिंह तथा रमेश बांगड़, किरनप्रीत सिंह, जसप्रीत सिंह, अशोक, सुनील कुमार आदि मौजूद रहे।