Monday, December 23
Shadow

19-20 नवम्बर को सुदगरू स्वामी कृष्णानन्द जी महाराज का आगमन दो दिन के लिए मोगा मे हो रहा

Share Please

मोगा(परवीन गोयल):- सद्विप्र समाज सेवा के संस्थापक, दिव्य गुप्त विज्ञान, स्वर साधना व प्रेम साधना के प्रणेता सुदगरू स्वामी कृष्णानन्द जी महाराज का आगमन दो दिन के लिए मोगा मे हो रहा है । उनके आगमन की खुशी मे दिव्य सत्संग का कार्यक्रम हो रहा है।

कार्यक्रम इस प्रकार है

दिनांक 19 नवम्बर 2022 दिन शनिवार को

  • भजन सध्या…… सांय 5:00 बजे
  • राम कथा ( माँ आदि श्री द्वारा )…….. सांय 6:00 बज
  • अमृत प्रचचन (गुरू जी द्वारा )……… सांय 7:00 बजे

दिनांक 20 नवम्बर 2022 दिन रविवार को

  • हवन…… सुबह 9:30 बजे
  • ध्यान साधना व चिकित्सया सहायता दोपहर 12:00 बजे
  • भजन सध्या…… सांय 5:00 बजे
  • राम कथा ( माँ आदि श्री द्वारा )……… सांय 6:00 बजे
  • अमृत प्रचचन (गुरू जी द्वारा )…….. सांय 7:00 बजे

प्रवचन के बाद लंगर प्रसाद का प्रबंध किया जायेगा। स्थान : लाला लाल चन्द की धर्मशाला, गली नंबर 9 न्यू टाऊन मोगा । M: 97790-23080, 98551-47274, 95010-17341

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Call Us