जालंधर कैंट(राहुल अग्रवाल):- वार्ड नंबर 6 के अंतर्गत पड़ते लाल कुर्ती में स्थित ख्वाजा अजमेरी दरबार में 23वां गरीब नवाज समारोह आयोजित किया गया। जिसमें दरबार के सेवादार कमल किशोर ने सबकी रहमत के लिए दुआ की। इस मौके पर कैंट बोर्ड के पूर्व वाइस प्रैजीडैंट जोली अटवाल, मुनीश कुमार टीपू, रमेश अग्रवाल, भरत बतरा, एडवोकेट जितेंद्र अरोड़ा, जस्सी तलहन आदि मौजूद थे। अंत में लंगर लगाया।