मोगा(परवीन गोयल): 33 दिवसीय श्री श्याम संकीर्तन यात्रा का तेइसवाँ संकीर्तन कल चंडीगढ़ में बड़ी धूमधाम से सम्पन्न हुआ।
कन्हैया मित्तल जी ने यात्रा का स्वागत किया और बाबा श्याम के दर्शन किए। बाबा का समधुर संकीर्तन हुआ। भक्तों ने श्याम भजन पर खूब आनंद मनाया| संकीर्तन के पश्चात कन्हैया मित्तल जी बाबा श्याम के रथ के दर्शन किये और बाबा को चांदी का मुकुट, कुंडल और किरण भेंट की।