जालंधर(राहुल अग्रवाल): जालंधर वेस्ट के विधायक शीतल अंगुराल को अदालत से बढ़ा झटका लगा है, शीतल अंगुराल पर अब गिरफ़्तारी की तलवार लटक गई है। माननीय अदालत में शीतल अंगुराल के खिलाफ डाली एक याचिका में ये फ़ैसला आया है।
जिसमें शीतल अंगुराल पर बिना अदालत को बताए विदेश जाने का आरोप था जिसकी याचिका पर अदालत ने फ़ैसला सुनाया है। शीतल अंगुराल के गिरफ़्तारी के वारंट निकलने के बाद इन पर गिरफ़्तारी की तलवार लटक गई है।