Tuesday, February 11
Shadow

यंग स्टार क्रिकेट क्लब की ओर से पहला क्रिकेट टूर्नामेंट 13 से 15 अगस्त तक आयोजित किया जा रहा

Share Please

 

जालंधर कैंट(राहुल अग्रवाल): यंग स्टार क्रिकेट क्लब की ओर से पहला क्रिकेट टूर्नामेंट 13 से 15 अगस्त तक कैंट बोर्ड ब्वॉयज स्कूल में आयोजित किया जा रहा है। उसमे टोटल 20 टीमों ने अपनी एंट्री करवाई है यह कैंट में पहला क्रिकेट टूर्नामेंट है जो अंडर 23 साल के बच्चे इस टूर्नामेंट में भाग ले रहे है

विजेता टीम को 5100 की धन राशि और दूसरी आने वालीं टीम को 3100 की धन राशि इनाम के रूप में मिलेगी और साथ में सब बचो को मैडल और ट्रॉफी मिलेगी इस टूर्नामेंट मैं मुख तौर पर कैंट के एसएचओ सुखबीर सिंह जी और कैंट के सिविल मेंबर श्री पुनीत शुक्ला जी कल अपने हाथो से टूर्नामेंट की शुरुवात करेगे

Call Us