जालंधर कैंट (राहुल अग्रवाल विनोद सैन लक्की) साइकिल पर पूरे भारत की यात्रा करने निकले जिनका जालंधर में पहुंचने पर कुछ नौजवान भाइयों ने उनका जालंधर जी टी रोड़ पहुंचने पर बड़िंग निवासियों संपूर्ण पंजाब न्यूज़ के पत्रकार विनोद सैन लक्की भूपेंद्र सिंह अमीश बिग मलकीत सिंह अतुल मित्तल कुलजीत सिंह एडवोकेट सतनाम सिंह द्वारा आई भट्ट के गले में फूलों की माला डालकर बड़े ही उत्साह से उनका स्वागत किया जिनकी आयु 70 वर्ष की है और वह गुजरात के रहने वाले हैं ओर वह माता वैष्णो देवी से साइकिल चलाकर कन्याकुमारी तक भारत की यात्रा करेंगें उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि वह 23 तारीख को गुजरात से ट्रेन में बैठकर साइकिल लेकर पहुंचे थे कोई भी काम किसी भी उम्र में किया जा सकता है मनुष्य में हिम्मत हौंसला और मन होना चाहिए कोई भी ऐसा काम नहीं जो मनुष्य किसी उम्र में नहीं कर सकता और आजकल के नौजवानों को भी यह संदेश दिया