प्रवीन गोयल ( मोगा) : श्री गुरु महाराज जी की वार्षिक बरसी 7 दिसंबर दिन गुरुवार को मनाई गई । दिनांक 6 दिसंबर दिन बुधवार को प्रातः 10:00 बजे श्री रामचरितमानस के पाठ प्रारंभ किए गए और 7 दिसंबर को प्रातः 8:00 बजे हवन यज्ञ किया गया व 10:30 बजे पाठ का भोग डाला गया। इसके उपरांत भंडारा लगाया गया। कथा वाचक श्री पवन निर्मल जी ने श्री गुरु महाराज जी की जीवनी पर प्रकाश डाला। मेजर सिंह बराड मोठा वाला ने भी गुरु जी की जीवनी पर प्रकाश डाला । समूह संगत में डॉक्टर सुखदेव सिंह गिल(गुरु हर सहाए) ,सरवन सिंह(तलवंडी बाई), बृजभूषण (गुरहर सहाय ),दीपक चावला, देवकीनंदन गोयल (मोगा),राजेंद्र गोयल (फिरोजपुर) दीपक सिंगला( फिरोजपुर) राम स्वरूप( बरीवाला) रणवीर भोला,चरण दास चनना ,फकीरचंद गोयल , रामकृष्ण गर्ग, ओम प्रकाश गर्ग, सहदेव शर्मा ,अजय गोयल, प्रवीन गोयल (मोगा),प्रहलाद राय ,बिशंबर दयाल ,अशोक कुमार ,संदीप गिरधर ,चंदन गर्ग (बरीवाला) समूह मंडी निवासी इस कार्यक्रम में उपस्थित थे ।।