जालंधर (राहुल अग्रवाल) :- जालंधर की राजनीति दिन प्रतिदिन गर्माती जा रही है। मंगलवार को भाजपा के एस सी विंग के ओहदेदार व विजय सांपला के करीबी रोबिन सांपला जिनका युवाओं व दलितों में गहरा प्रभाव है, को खुद सीएम भगवंत मान ने AAP पार्टी में शामिल करवाया है। इसको भाजपा के लिए बड़ा झटका आंका जा रहा है। और आम आदमी पार्टी के लिए बड़ी उपलब्धि।