Thursday, June 19
Shadow

जालंधर में Viral हुए चरणजीत चन्नी के खिलाफ लगे फिल्लौर में यह Poster

Share Please

जालंधर (राहुल अग्रवाल):- जालंधर में सियासत करवटें बदल रही है। इसी कड़ी में कल कांग्रेस ने पार्टी विरोधी गतिविधियों के चलते विधायक विक्रमजीत चौधरी को सभी पदो से बर्खास्त कर दिया था। लेकिन इस सब के बीच फिल्लौर हल्के में लगाए गए कांग्रेसी उम्मीदवार चरणजीत चन्नी के खिलाफ पोस्टर अब पूरे लोकसभा हल्के में वायरल हो रहे हैं। जिस पर दिखाया गया है कि चन्नी एक युवती की पीठ पर हाथ रख कुछ अश्लील हरकत कर रहे हैँ और उस पर लिखा गया है कि सावधान सावधान।

Call Us