Thursday, March 13
Shadow

जालंधर में वकील के घर के बाहर चली गोलियाँ

Share Please

जालंधर (राहुल अग्रवाल) :- जालंधर  में वकील के घर के बाहर गोलियाँ चलने का मामला सामने आया है, जिसमें युवकों पर घर के बाहर गोलियाँ चलाने का शक है। वकील गुरमोहन सिंह निवासी गुजराल नगर नज़दीक टीवी सेंटर का प्राप्टी विवाद चल रहा है जिन पर गोली चलाने का शक है। मौक़े पर पहुँची पुलिस जाँच में लग गई है। फ़िलहाल पुलिस गोली चलने की पुष्टि नहीं कर रही है ओर इलाक़े के सीसीटीवी खंगाल रही है।

Call Us