Tuesday, February 11
Shadow

लूट के लिए लड़की को घसीटने वाले लुटेरों का जालंधर पुलिस ने किया ये हाल

Share Please

जालंधर (राहुल अग्रवाल)  :-जालंधर बीते दिन लूट के लिए लड़की को काफ़ी दूर घसीटने वाले लुटेरों को पुलिस ने क़ाबू कर लिया है जो तीनों पुलिस के हत्थे चढ़ने के बाद ठीक से चल भी नहीं पा रहे है। जालंधर पुलिस ने तीनों लुटेरों को क़ाबू कर लिया है जिनकी पहचान पवन प्रीत उर्फ़ बग्गा निवासी लतीफपुरा, गगनदीप निवासी एकता विहार, लव प्रीत निवासी अर्बन इस्टेट के रूप में हुई है।

Call Us