Tuesday, December 24
Shadow

जालंधर में कार ट्रक की भयानक टक्कर के बाद 4 की मौत

Share Please

जालंधर (राहुल अग्रवाल) :- जालंधर में पठानकोट बाईपास पर स्थित रणवीर क्लासिक के पास एक भीषण सड़क हादसा हुआ है। इस हादसे में एक ट्रक और एक कार की आमने-सामने की टक्कर हो गई, जिसके परिणामस्वरूप कार में सवार चार लोगों की मौत हो गई। हादसा इतना भीषण था कि कार के परखच्चे उड़ गए और मृतकों को क्रेन की सहायता से कार से बाहर निकाला गया। प्रारंभिक जांच के अनुसार, हादसा डिवाइडर तोड़कर ट्रक के गलत दिशा में आने के कारण हुआ। कार में सवार लोगों के पास बचने का कोई मौका नहीं था। हादसे के समय कार में सवार छह लोग थे। इनमें से चार लोगों की मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ट्रक चालक की तलाश कर रही है I

Call Us