Monday, December 23
Shadow

जालंधर में सुबह-सुबह PRTC बस ने महिला को कुचला, ड्राइवर-कंडक्टर मौके से फरार

Share Please

जालंधर (राहुल अग्रवाल) :- जालंधर में श्री गुरु रविदास चौक पर सुबह-सुबह PRTC बस ने एक महिला को कुचल दिया। जिसमें वह बुरी तरह से जख्मी हो गई है और उसे ईलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। इस एक्सीडेंट के बाद बस ड्राइवर और कंडक्टर मौके से फरार हो गए। जिसके बाद गुस्साए लोगों ने रास्ता बंद कर दिया और नारेबाजी की।

घटनास्थल पर मौजूद अभी ने बताया कि श्री गुरु रविदास चौक पर उसकी माता बठिंडा जाने के लिए बस का इंतजार कर रही थी। इस दौरान बस ने उनके ऊपर ही बस चढ़ा दी। इसके बाद बस ड्राइवर और कंडक्टर मौके से फरार हो गए। इसके बाद उन्हें निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया।

उन्होंने आगे बताया कि एक्सीडेंट सुबह 8 बजे हुआ। पर 2 घंटे के बाद भी पुलिस नहीं मौके पर पहुंची। काफी देर बाद पीसीआर की टीम आई और उन्होंने इसके बारे में पुलिस अधिकारी को जानकारी दी। पुलिस अधिकारी महिंदर सिंह ने कहा कि वह मामले की जांच कर रहे हैं और पीड़ित के बयानों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

Call Us