जालंधर (राहुल अग्रवाल) :- नगर निगम चुनावों में कुल 85 वार्डों में 443 उम्मीदवारों ने अपने नामांकन भरे थे जिसमें से 5 के नामांकन रद्द कर दिए गए हैं हालाँकि ये साफ़ नहीं किया जा रहा है कि किस उम्मीदवार के नामांकन को रद्द किया गया है पर कुछ कमियों के आधार पर नामांकन रद्द किया गया है। हर कोई उम्मीदवार चुनाव प्रचार के लिए अपनी ज़ोर आज़माइश कर रहा है पर इसी बीच जिनके नामांकन रद्द किए हैं उनकी साँसें फूल चुकी है । फ़िलहाल साफ़ नहीं किया जा रहा कि रद्द किए नामांकन किस उम्मीदवार के है।