Wednesday, July 30
Shadow

राहुल अग्रवाल ने दी सीआईए स्टाफ के अमित पूरी को जन्मदिन की शुभकामनाएं

Share Please

जालंधर कैंट (राहुल अग्रवाल) :- जालंधर कैट से पत्रकार राहुल अग्रवाल ने सीआईए स्टाफ में तैनात अमित पूरी को मिलकर उन्हें उनके जन्मदिन की शुभकामनाएं दी। राहुल ने अमित पूरी का जन्मदिन यादगार बनाने के लिए उनके साथ केक काट कर उन्हें बधाई दी।इस । इस मौके पर अमित पूरी ने भी राहुल अग्रवाल के साथ अपनी जिंदगी के यादगार लम्हों को साझा किया और उनके जन्मदिन पर इस तरह से उन्हें शुभकामनाएं देकर ओर सेलिब्रेट करके एक यादगार पल बनाने के लिए राहुल का आभार व्यक्त किया।

Call Us