Sunday, June 22
Shadow

पंजाबी एमेच्योर बॉडी बिल्डिंग एसोसिएशन (रजि.) की अहम मीटिंग

Share Please

लुधियाना (राहुल अग्रवाल) :- दिनाक 16-2-2025 को पंजाबी एमेच्योर बॉडी बिल्डिंग एसोसिएशन (रजि.) की बैठक ऑरा जिम लुधियाना में आयोजित की गई। इस मिंटिग में एसोसिएशन के सभी जिलों से पदाधिकारी शामिल हुए। आज की इस बैठक में पदम श्री प्रेम चंद डिंगरा जी भी शामिल हुए। आज की बैठक एसोसिएशन के चार साल पूरे होने पर नई टीम की नियुक्ति के लिए बुलाई गई थी. इस बैठक में फेडरेशन पर इंडियन बॉडी बिल्डर्स एसोसिएशन की ओर से पर्यवेक्षक के रूप में चंडीगढ़ से सूरजभान जी शमिल हुए। सूरज भान जी द्वारा पुरानी टीम को भंग कर नई टीम की घोषणा की गई। जिसमें एसोसिएशन के अध्यक्ष नवनीत सिंह, महासचिव मोनु सभरवाल, कार्यकारी उपाध्यक्ष पदम श्री प्रेम चंद डिंगरा, कैशियर मदन महाजन को नियुक्त किया गया। इनके अलावा चेयरमैन डी. एस .पी गुरबिंदर सिंह, उपाध्यक्ष रमेश बगर्जी, उपाध्यक्ष सुखदेव सिंह सोढ़ी, डॉ. जमील बाली, राजन पाल, रघुराज, गुरिंदर बंसल, डार्टर रंजीत पाल पाबला,संयुक्त सचिव अमरजीत सिंह, परवीन कुमार आयोजक सचिव एम.डी.रमजान, किरणप्रीत सिंह, के.एस भामरा, लखबीर सिंह, कार्यकारिणी सदस्य गुरमीत कौर, प्रभजोत कौर, और अशोक राणा को नियुक्त किया गया। इसके अलावा संबद्ध सदस्य लोकेस दत्त,अमित वशिष्ठ, संदीप शर्मा, दलजीत सिंह, मोनिका, सुनील कुमार और शशि जी को नियुक्त किया गया। इसके अलावा महिला समिति की प्रधान प्रभजोत कौर, महिला समिति की अध्यक्षा गुरमीत कौर, उपाध्यक्ष जूही वर्मा और सचिव सुख गिल को नियुक्त किया गया। इसके अलावा महिला समिति में उपाध्यक्ष अंजना राजल, मोनिका जी को नियुक्त किया गया। पदम श्री प्रेम चंद डिंगरा ने आये हुए सभी सदस्यों का धन्यवाद किया।

Call Us